कम 50 से 100 एंड्राइड एप्लीकेशन तो जरूर होंगे इसमें से हर एप्लीकेशन को आप को बहुत जरूरत रहती है आपको क्या लगता है एप्लीकेशन यूं ही कोई आपके काम के लिए नहीं बनाया जाता है यह एप्लीकेशन बनाया जाता है पैसे कमाने के लिए क्योंकि जब हम एप्लीकेशन को इंस्टॉल करते हैं उसके बाद उसको यूज करते हैं उसमें जो ऐड दिखता है उससे उस एप्लीकेशन निर्माता को पैसे मिलते हैं पैसे भी कुछ कम नहीं लाखों या करोड़ों या कुछ ऐप अगर पूरे वर्ल्ड में पापुलर हो जैसे पब्जी, गेम व अन्य सोशल मीडिया पर टिक टॉक, हेलो, इन सभी , एंड्राइड एप्लीकेशन को करोड़ों रुपया हर महीने मिलते हैं। इसलिए दोस्तों मैं आज आपको ऐसे ही कुछ ऐप बनाने के विषय में कुछ आपको सुझाव देना चाहता हूं दोस्तों ऐप बनाना कोई कठिन कार्य नहीं है हां एक प्रोफेशनल ऐप बनाना जरूर कठिन है लेकिन एक सिंपल एप बनाना बहुत सरल है तो आप उस सिंपल ऐप बनाने से भी आराम से पैसे कमा सकते हो मैं आपको नीचे कुछ वेबसाइट बता रहा हूं जिसके माध्यम से आप आसानी से एप्लीकेशन बना सकते हैं वह भी बिना कोडिंग के। एप्लीकेशन से पैसे कैसे कमाए -...
हेलो दोस्तों सफल होना आज के जमाने में बहुत जरूरी है क्योंकि अगर हम अपने जीवन में सफल हो गए तो हम हर वो चीज पा सकते हैं जो हमें जरूरत है या फिर यूं कहें कि हम हमारा जीवन बहुत ही अच्छे तरीके से व्यतीत कर सकते हैं। आइए हम आपको सफल होने के 5 मंत्र बताते हैं। ईमानदारी -जी हां दोस्तों इमानदारी आपकी सफलता का सबसे पहला मंत्र है अगर आप में ईमानदारी होगी तो आप बहुत जल्दी सफल बनोगे। सफलता की पहली सीढ़ी ही इमानदारी है आप चाहे कुछ भी काम करें उस काम पर ईमानदारी हमेशा रखें। सच बोले - जी हां दोस्तों सच बोलना भी आपकी सफलता का सबसे बड़ा राज है अगर आप हर किसी व्यक्ति से सच बोलते हो तो आपकी हर कोई इज्जत करता है वह आप समाज में एक अच्छा रुतबा कायम कर सकते हो इसलिए हमेशा आप सच बोले। मेहनत करें - दोस्तों पुराने समय से लेकर आज तक एक बात, की कहावत है की मेहनत का फल हमेशा मीठा होता है यानी आप जितनी मेहनत करोगे आपको इतना फल मिलेगा और मेहनत करने वाले की कभी हार नहीं होती है इसलिए दोस्तों सफलता का यह भी एक बहुत अच्छा मंत्र है। अच्छा व्यवहार - दोस्तों अच्छा व्यवहा...