टमाटर सॉस मैन्युफैक्चर बिजनेस
हेलो दोस्तों हिंदी पंथ वेबसाइट में आपका फिर एक बार स्वागत है हम आपके लिए तरह-तरह के नए नए बिजनेस लाते हैं जिसमें कि आप मैन्यूफैक्चर भी कर सकते हो वह बेचना और खरीदना भी कर सकते हो ऐसे ही , आज हम एक बिजनेस की बात कर रहे हैं जिसका नाम है टमाटर सास मैन्युफैक्चर जिसे हर व्यक्ति ने अपने जीवन में टमाटर सॉस का प्रयोग किया होगा तो क्यों ना हम रोजाना यूज होने वाली टमाटर सॉस को मैन्युफैक्चर करके अच्छा पैसा कमाए
आवश्यकता
फूड लाइसेंस
इस बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए हमें सबसे पहले एक फूड लाइसेंस की आवश्यकता पड़ेगी उसके बाद ही हम इस बिजनेस को स्टार्ट कर सकते हैं
ग्राइंडर मशीन
इस मशीन के अंदर सभी टमाटर को पीसा जाता है जिससे कि वह सास का आकार ले सकें यहां मशीन की कीमत इस बात पर निर्भर करती है कि मशीन की साइज कितनी बड़ी है अगर आपको ज्यादा माल बनाना है तो मशीन नहीं मिलेगी
मिक्सिंग मशीन
मिक्सिंग मशीन के अंदर पिसा हुआ सॉस व अन्य मटेरियल मिक्स किया जाता है जिससे कि सॉस एकदम सही रूप ले ले
बोतल फिलर मशीन
बोतल फिलर मशीन का काम यह है कि बना हुआ सॉस को एक निश्चित मात्रा में सभी बोतलों के अंदर भरे
बोतल पैकिंग मशीन
बोतल पैकिंग मशीन का काम यह है कि सॉस भरी हुई बोतल को उनके ऊपर केप लगाकर उसे सील पैक कर दें जिससे कि सॉस कहीं से भी लीकेज ना हो पाए
कार्टून पैकिंग मशीन,
कार्टून पैकिंग मशीन का काम यहां है कि सील पैक करे रे सभी बोतलों को एक कार्टून में पैक करके उस कार्टून को अच्छी तरह से पैक कर दे जिससे कि कांच की बोतलों को एक सुरक्षा मिल जाए जिससे कि वह टूटे नहीं और कहीं पर भी उसको आसानी से भेजा जा सकता है वह दुकानों को बिना टूटे हुए उपलब्ध कराया जा सकता है
कच्चा माल
कच्चे माल के अंदर टमाटर व अन्य समान मिलाए जाते हैं
लागत
इस बिजनेस में आप की लागत इस बात पर निर्भर करती है कि आपने जो मशीनें खरीदी है वहां मशीनें कितना माल बनाने के लिए अगर आप रोजाना 50 किलो माल बनाने की मशीनें लेंगे तो आपकी मशीन के प्राइस कम होगा अगर आप हजार किलो रोजाना माल बनाने की मशीन लेंगे तो आप की लागत उतनी अधिक होगी होगी जब भी हम मान कर चलें कि हम एक एवरेज 500 किलो रोजाना माल बनाने की मशीन की बात करें तो ₹1000000 की लागत आ जाए इसमें बिल्डिंग की लागत नहीं है बिल्डिंग केला का अलग से रहेगी
महीने का खर्च
इस बिजनेस में खर्च इस बात पर निर्भर करता है कि आपने कितने हेल्पर रखे हैं क्योंकि हम पहले बता चुके हैं कि हम 500 किलो माल बनाने की मैन्युफैक्चर इकाई में 10 हेल्पर रोल लगेंगे इस हिसाब से रोजाना ₹3000 तो हेल्पर के वाह ₹2000 अन्य खर्च कुल मिलाकर ₹5000 रोजाना इस बिजनेस में खर्च होंगे इस हिसाब से महीने का खर्चा डेढ़ लाख रुपया होगा
कमाई
इस बिजनेस में कमाई भी इस बात पर निर्भर करती है कि आपने कितना माल बनाया अगर आप इतना ज्यादा माल बनाओगे आप की कमी उतनी अधिक हो गई वह आपका माल बनाओगे तो आपकी कमाई कम होगी हमने 1000 बोतलें सोच के हिसाब से 30000 बोतलें का प्लांट बनाया तो 30000 बोतल है हमने महीने में भेज दी अगर प्रत्येक बोतल पर हमने सब काट पीट के ₹15 भी बचाया तो हमें 30000 बोतल के साडे ₹400000 महीना आसानी से कमा सकते हैं अगर इसमें से डेढ़ लाख रुपया खर्चा हुआ तो जब भी हमने ₹300000 महीने इसमें कमाए
सुझाव
किसी भी मैन्युफैक्चर के , यहां 1 से 2 महीना काम करें
फैक्ट्री में हमेशा साफ सफाई रखें
ग्राहकों से हमेशा अच्छा व्यवहार रखें!
उधारी से बचें!
नोट -
हमने या जानकारी 4 से 5 , सॉस मैन्युफैक्चर वालों से ली गई है आप यह बिजनेस करें तो अपने विवेक से या सोच विचार के करें!
यह ब्लॉग पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!
हेलो दोस्तों हिंदी पंथ वेबसाइट में आपका फिर एक बार स्वागत है हम आपके लिए तरह-तरह के नए नए बिजनेस लाते हैं जिसमें कि आप मैन्यूफैक्चर भी कर सकते हो वह बेचना और खरीदना भी कर सकते हो ऐसे ही , आज हम एक बिजनेस की बात कर रहे हैं जिसका नाम है टमाटर सास मैन्युफैक्चर जिसे हर व्यक्ति ने अपने जीवन में टमाटर सॉस का प्रयोग किया होगा तो क्यों ना हम रोजाना यूज होने वाली टमाटर सॉस को मैन्युफैक्चर करके अच्छा पैसा कमाए
कैसे करे -
इस बिजनेस को करने के लिए हमें कुछ मशीन है व कुछ हेल्पर की जरूरत पड़ेगी व इस बिजनेस को करना इतना मुश्किल नहीं है जितना आप समझ रहे हो बस थोड़ी सी मेहनत और ईमानदारी के साथ यह बिजनेस स्टार्ट करें लेकिन यकीन माने आप बहुत अच्छा पैसे कमा सकते हो बस आपको इस बिजनेस में इस बात का ध्यान रखना है कि आपका सॉस का स्वाद अच्छा होना चाहिए इसके लिए आपको कुछ समय किसी भी फैक्ट्री में कुछ समय के लिए काम करना पड़ सकता है
इस बिजनेस को करने के लिए हमें कुछ मशीन है व कुछ हेल्पर की जरूरत पड़ेगी व इस बिजनेस को करना इतना मुश्किल नहीं है जितना आप समझ रहे हो बस थोड़ी सी मेहनत और ईमानदारी के साथ यह बिजनेस स्टार्ट करें लेकिन यकीन माने आप बहुत अच्छा पैसे कमा सकते हो बस आपको इस बिजनेस में इस बात का ध्यान रखना है कि आपका सॉस का स्वाद अच्छा होना चाहिए इसके लिए आपको कुछ समय किसी भी फैक्ट्री में कुछ समय के लिए काम करना पड़ सकता है
आवश्यकता
फूड लाइसेंस
इस बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए हमें सबसे पहले एक फूड लाइसेंस की आवश्यकता पड़ेगी उसके बाद ही हम इस बिजनेस को स्टार्ट कर सकते हैं
ग्राइंडर मशीन
इस मशीन के अंदर सभी टमाटर को पीसा जाता है जिससे कि वह सास का आकार ले सकें यहां मशीन की कीमत इस बात पर निर्भर करती है कि मशीन की साइज कितनी बड़ी है अगर आपको ज्यादा माल बनाना है तो मशीन नहीं मिलेगी
मिक्सिंग मशीन
मिक्सिंग मशीन के अंदर पिसा हुआ सॉस व अन्य मटेरियल मिक्स किया जाता है जिससे कि सॉस एकदम सही रूप ले ले
बोतल फिलर मशीन
बोतल फिलर मशीन का काम यह है कि बना हुआ सॉस को एक निश्चित मात्रा में सभी बोतलों के अंदर भरे
बोतल पैकिंग मशीन
बोतल पैकिंग मशीन का काम यह है कि सॉस भरी हुई बोतल को उनके ऊपर केप लगाकर उसे सील पैक कर दें जिससे कि सॉस कहीं से भी लीकेज ना हो पाए
कार्टून पैकिंग मशीन,
कार्टून पैकिंग मशीन का काम यहां है कि सील पैक करे रे सभी बोतलों को एक कार्टून में पैक करके उस कार्टून को अच्छी तरह से पैक कर दे जिससे कि कांच की बोतलों को एक सुरक्षा मिल जाए जिससे कि वह टूटे नहीं और कहीं पर भी उसको आसानी से भेजा जा सकता है वह दुकानों को बिना टूटे हुए उपलब्ध कराया जा सकता है
कच्चा माल
कच्चे माल के अंदर टमाटर व अन्य समान मिलाए जाते हैं
लागत
इस बिजनेस में आप की लागत इस बात पर निर्भर करती है कि आपने जो मशीनें खरीदी है वहां मशीनें कितना माल बनाने के लिए अगर आप रोजाना 50 किलो माल बनाने की मशीनें लेंगे तो आपकी मशीन के प्राइस कम होगा अगर आप हजार किलो रोजाना माल बनाने की मशीन लेंगे तो आप की लागत उतनी अधिक होगी होगी जब भी हम मान कर चलें कि हम एक एवरेज 500 किलो रोजाना माल बनाने की मशीन की बात करें तो ₹1000000 की लागत आ जाए इसमें बिल्डिंग की लागत नहीं है बिल्डिंग केला का अलग से रहेगी
महीने का खर्च
इस बिजनेस में खर्च इस बात पर निर्भर करता है कि आपने कितने हेल्पर रखे हैं क्योंकि हम पहले बता चुके हैं कि हम 500 किलो माल बनाने की मैन्युफैक्चर इकाई में 10 हेल्पर रोल लगेंगे इस हिसाब से रोजाना ₹3000 तो हेल्पर के वाह ₹2000 अन्य खर्च कुल मिलाकर ₹5000 रोजाना इस बिजनेस में खर्च होंगे इस हिसाब से महीने का खर्चा डेढ़ लाख रुपया होगा
कमाई
इस बिजनेस में कमाई भी इस बात पर निर्भर करती है कि आपने कितना माल बनाया अगर आप इतना ज्यादा माल बनाओगे आप की कमी उतनी अधिक हो गई वह आपका माल बनाओगे तो आपकी कमाई कम होगी हमने 1000 बोतलें सोच के हिसाब से 30000 बोतलें का प्लांट बनाया तो 30000 बोतल है हमने महीने में भेज दी अगर प्रत्येक बोतल पर हमने सब काट पीट के ₹15 भी बचाया तो हमें 30000 बोतल के साडे ₹400000 महीना आसानी से कमा सकते हैं अगर इसमें से डेढ़ लाख रुपया खर्चा हुआ तो जब भी हमने ₹300000 महीने इसमें कमाए
सुझाव
किसी भी मैन्युफैक्चर के , यहां 1 से 2 महीना काम करें
फैक्ट्री में हमेशा साफ सफाई रखें
ग्राहकों से हमेशा अच्छा व्यवहार रखें!
उधारी से बचें!
नोट -
हमने या जानकारी 4 से 5 , सॉस मैन्युफैक्चर वालों से ली गई है आप यह बिजनेस करें तो अपने विवेक से या सोच विचार के करें!
यह ब्लॉग पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!
Comments
Post a Comment