Skip to main content

Posts

Showing posts with the label कोरोना वायरस क्या है कोरोना वायरस के लक्षण corona virus symtoms of corona virus

कोरोना वायरस क्या है कोरोना वायरस के लक्षण

कोरोना वायरस क्या है  कोरोना एक वायरस है जिसके हमारा शरीर में पहुंचने के बाद हमारा शरीर को संक्रमण कर देता है जिसके कारण हमें सांस लेने में तकलीफ बुखार सिर दर्द नाक बहना गले में खराश व आदि परेशानी हो सकती है यह वायरस सबसे पहले चीन में वुहान शहर में देखा गया था इसके बाद धीरे-धीरे यह पूरी दुनिया में फैलता गया कोरोना वायरस के लक्षण  इस वायरस के संक्रमण के बाद हमारा शरीर में बहुत सारी परेशानियां होती है इसके मुख्य लक्षण बुखार गले में खराश सांस लेने में तकलीफ नाक बहना सर्दी जुकाम इसके लक्षण है कोरोना वायरस से बचाव  इस वायरस से बचने के लिए हमें हमेशा मुंह पर मास्क बांधना चाहिए व हमेशा कुछ भी खाने के पहले अच्छे से हाथ धोना चाहिए मांस वह अंडे को नहीं खाना चाहिए भीड़-भाड़ इलाके वाले मे जाने से बचना चाहिए