कम 50 से 100 एंड्राइड एप्लीकेशन तो जरूर होंगे इसमें से हर एप्लीकेशन को आप को बहुत जरूरत रहती है आपको क्या लगता है एप्लीकेशन यूं ही कोई आपके काम के लिए नहीं बनाया जाता है यह एप्लीकेशन बनाया जाता है पैसे कमाने के लिए क्योंकि जब हम एप्लीकेशन को इंस्टॉल करते हैं उसके बाद उसको यूज करते हैं उसमें जो ऐड दिखता है उससे उस एप्लीकेशन निर्माता को पैसे मिलते हैं पैसे भी कुछ कम नहीं लाखों या करोड़ों या कुछ ऐप अगर पूरे वर्ल्ड में पापुलर हो जैसे पब्जी, गेम व अन्य सोशल मीडिया पर टिक टॉक, हेलो, इन सभी , एंड्राइड एप्लीकेशन को करोड़ों रुपया हर महीने मिलते हैं।
इसलिए दोस्तों मैं आज आपको ऐसे ही कुछ ऐप बनाने के विषय में कुछ आपको सुझाव देना चाहता हूं दोस्तों ऐप बनाना कोई कठिन कार्य नहीं है हां एक प्रोफेशनल ऐप बनाना जरूर कठिन है लेकिन एक सिंपल एप बनाना बहुत सरल है तो आप उस सिंपल ऐप बनाने से भी आराम से पैसे कमा सकते हो मैं आपको नीचे कुछ वेबसाइट बता रहा हूं जिसके माध्यम से आप आसानी से एप्लीकेशन बना सकते हैं वह भी बिना कोडिंग के।
एप्लीकेशन से पैसे कैसे कमाए - पहले तो आप कोई एप्लीकेशन बनाओ उसमें आपकी एक एड आईडी या फिर हम उसे यूं कहे कि आपकी ऐडसेंस आईडी जोकि गूगल एड कंपनी द्वारा बनाई जाती है उस आईडी को उस एप्लीकेशन में डालें उसके बाद उस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर पब्लिस करें अगर, आपका एप्लीकेशन हजारों की संख्या में डाउनलोड हो गया व हजारों लोग रोजाना आपका एप्लीकेशन उपयोग करते हैं तो एप्लीकेशन में ऐड दिखेंगे जिससे कि हम को पैसे मिलेंगे।किस का एंड्राइड एप बनाये।
अपने फेसबुक पेज का - अगर आपका फेसबुक पेज है तो आप उस पेज का url, यूज़ करके आसानी से एप्लीकेशन बनाके कमा सकते हो।
यूट्यूब चैनल का - अगर आपका यूट्यूब चैनल हो जो कि थोड़ा बहुत पॉपुलर भी हो आप उसे एप्लीकेशन बनाकर पब्लिश कर दें।
गेम का - आज के दौर में गेम बहुत पॉपुलर है चाहे रेसिंग हो चाहे फाइटर या अन्य हर गेम की डिमांड आज के समय में एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर बहुत है इसलिए आप गेम बना कर भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
जनरल नॉलेज का - अगर आपका जनरल नॉलेज अच्छा हो तो आप एक एप्लीकेशन बनाओ जिसमें सारा जनरल नॉलेज डाल दो फिर उस एप्लीकेशन को पब्लिश कर दो जिसको भी जनरल नॉलेज की आवश्यकता होगी वह आपका एप्लीकेशन डाउनलोड करेगा और उसको रोजाना यूज करेगा जिससे आपको अच्छी खासी इनकम हो जाएगी।
वीडियो स्टेट्स - दोस्तों वीडियो स्टेटस का ऐप बहुत ही बढ़िया है अगर आपने यह एप्लीकेशन बना लिया चाहे वह आपने बनाया हो या फिर किसी भी एंड्राइड डेवलपर से बनाया हो वह एप्लीकेशन मार्केट में बहुत अच्छा परफॉर्म करेगा क्योंकि उसमें आपको ज्यादा वर्क करना नहीं है बस आपको वहां एप्लीकेशन पब्लिश करना है वहां ज्यादा से ज्यादा डाउनलोड करना करवाना है जिससे कि जितने ज्यादा लोग वह एप्लीकेशन उपयोग करेंगे आपको इतना फायदा होगा स्टेटस वाले एप्लीकेशन में आपको कुछ भी वीडियो नहीं डालना है यूजर अपने-अपने वीडियो डालेंगे जिससे आपका एप्लीकेशन यूं ही पॉपुलर हो जाएगा।
एंड्राइड एप्लीकेशन दो प्रकार से बनाए जाते हैं।
कोडिंग द्वारा - दोस्तों कोई भी हाय पॉपुलर गेम या अन्य एप्लीकेशन उसको बनाने के लिए कोडिंग का नॉलेज अनिवार्य है इसको सीखने वास्ते हमें कहीं भी ट्रेनिंग लेने की जरूरत पड़ती है इसलिए यहां काम थोड़ा कठिन है।
बिना कोडिंग के - दोस्तों बिना कोडिंग के भी एप बनाया जाता है जो थोड़ा कमजोर होता है किंतु शुरुआती काम के लिए यहां बहुत अच्छा है क्योंकि यहां फ्री में बनता है इसके लिए आपको किसी वेबसाइट का सहारा लेना पड़ेगा जो आपको 5 मिनट में एप्लीकेशन बनाकर उपलब्ध करा देगा।
फ्री में एप्लीकेशन बनाने वाली वेबसाइट यह है।
APPSGAYSER - यह वेबसाइट बिना कोडिंग के फ्री में ऐप बनाने के लिए मशहूर वेबसाइट है इस वेबसाइट से बहुत ही जल्दी एप्लीकेशन बनकर तैयार हो जाता है इसलिए सबसे पहले आप इसी को यूज करें।
APPYPIE - ये वेबसाइट भी बिना कोडिंग के एप्लीकेशन बनाने के लिए बहुत अच्छी वेबसाइट है इसलिए आप इसका भी उपयोग कर सकते हो।
APPMACHINE - ऐप मशीन वेबसाइट भी बिना कोडिंग एप्लीकेशन बनाने के लिए बढ़िया वेबसाइट है इसमें भी आप आसानी से एप्लीकेशन बना सकते हैं
आपको यह पोस्ट कैसी लगी प्लीज कॉमेंट व शेयर व फॉलो कीजिये!
दोस्तो इस ब्लॉग पे मे आपके लिए टेक्नोलॉजी, ब्यूटी, हेल्थ, बिजनेस, जनरल नालेज, राजनिति, जोक्स, पहेली व अन्य मजेदार सभी प्रकार की पोस्ट लाऊंगा ओर आप मेरे हर पोस्ट को लाइक शेयर जरूर कीजिये! क्योंकि आप जितना ज्यादा लाइक व शेयर करोगे मेरा विश्वास उतना बड़ेगा व इससे मे रोज नई नई पोस्ट लाऊंगा व अगर आप लाइक व शेयर न करोगे तो इससे मेरा मनोबल कम होगा तो दोस्तो प्लीज मेरी हर पोस्ट को लाइक व शेयर जरूर करे!
मेरी पोस्ट पड़ने के लिए धन्यवाद! tahnks all friends!
दोस्तो इस ब्लॉग पे मे आपके लिए टेक्नोलॉजी, ब्यूटी, हेल्थ, बिजनेस, जनरल नालेज, राजनिति, जोक्स, पहेली व अन्य मजेदार सभी प्रकार की पोस्ट लाऊंगा ओर आप मेरे हर पोस्ट को लाइक शेयर जरूर कीजिये! क्योंकि आप जितना ज्यादा लाइक व शेयर करोगे मेरा विश्वास उतना बड़ेगा व इससे मे रोज नई नई पोस्ट लाऊंगा व अगर आप लाइक व शेयर न करोगे तो इससे मेरा मनोबल कम होगा तो दोस्तो प्लीज मेरी हर पोस्ट को लाइक व शेयर जरूर करे!
मेरी पोस्ट पड़ने के लिए धन्यवाद! tahnks all friends!
Comments
Post a Comment