बॉडी बनाने के तरीके
दोस्तों आज के समय में मजबूत शरीर व अच्छी बॉडी बनाना हर किसी की चाह होती है व कुछ आसान तरीके से हम अपनी बॉडी को मजबूत बना सकते हैं जिससे कि हमे पर्सनालिटी पर बहुत प्रभाव पड़ता है
आइए हम ऐसे कुछ तरीके जानते हैं जिससे कि एक मजबूत बॉडी बनती है।
जिम जाना - जी हां दोस्तों अगर अच्छी मजबूत बॉडी बनानी है तो जिम जाना बहुत जरूरी है सुबह 1 घंटे पर शाम को 1 घंटे जिम जाकर हम अपने बॉडी को अच्छे से बना सकते हैं।
अंडे खा कर - दोस्तों जैसा कि आप जानते हो की अंडे में सबसे ज्यादा प्रोटीन होता है और मसल्स बनाने के लिए प्रोटीन की बहुत आवश्यकता होती है इसलिए चार से पांच अंडे आप रोजाना खाएं इससे आपको बॉडी बनाने में बहुत सहायता मिलेगी।
जूस पीना - दोस्तों जूस पीने से आपको मिनरल्स विटामिंस एवं अन्य पोस्टिक चीजे आपको मिलेगी जो की एक बॉडी बनाने के लिए सहायक होती है।
योगा करना - रोजाना योगा करने से शरीर स्वस्थ v मजबूत होता है, भाई हुआ करने से मानसिक संतुलन भी अच्छा बनता है जिसके कारण कसरत अच्छे से होती है वहां शरीर मजबूत बनता है।
दूध पीना - दोस्तों बॉडी बनाने के लिए दूध पीना भी बहुत आवश्यक है रोजाना सुबह एक गिलास व रात को सोते समय एक गिलास दूध पीने से आपके शरीर को बहुत प्रोटीन मिलता है जो की बॉडी बनाने के लिए बहुत उपयोगी है।
आपको यह पोस्ट कैसी लगी प्लीज कॉमेंट व शेयर व फॉलो कीजिये!
दोस्तो इस ब्लॉग पे मे आपके लिए टेक्नोलॉजी, ब्यूटी, हेल्थ, बिजनेस, जनरल नालेज, राजनिति, जोक्स, पहेली व अन्य मजेदार सभी प्रकार की पोस्ट लाऊंगा ओर आप मेरे हर पोस्ट को लाइक शेयर जरूर कीजिये! क्योंकि आप जितना ज्यादा लाइक व शेयर करोगे मेरा विश्वास उतना बड़ेगा व इससे मे रोज नई नई पोस्ट लाऊंगा व अगर आप लाइक व शेयर न करोगे तो इससे मेरा मनोबल कम होगा तो दोस्तो प्लीज मेरी हर पोस्ट को लाइक व शेयर जरूर करे!
मेरी पोस्ट पड़ने के लिए धन्यवाद! tahnks all friends!
मेरी पोस्ट पड़ने के लिए धन्यवाद! tahnks all friends!
Comments
Post a Comment