Skip to main content

बेकरी का बिजनेस कैसे करें

 बेकरी का बिजनेस कैसे करें 

हेलो दोस्तों आप सभी का हिंदी पंथ में स्वागत है आज हम एक ऐसे बिजनेस की बात कर रहे हैं जिसमें लागत एक मीडियम टाइप की है वह कमाए बहुत अधिक है इस बिजनेस का नाम है बेकरी दोस्तों आप सभी जानते हो बेकरी क्या होती है बेकरी जहां पर टोस बिस्किट ब्रेड केक पेस्ट्री अन्य समान बनते हैं इंसान अपने दैनिक जीवन में कहीं ना कहीं बेकरी के प्रोडक्ट का यूज़ करता ही है वह भी रोजाना तो क्यों ना हम इस बिजनेस को स्टार्ट करके अच्छा खासा पैसा कमाए

कैसे करें
दोस्तों इस बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए आपको शुरुआत में बाजार में एक रिसर्च से करनी होगी कि आपके यहां मार्केट में कौन-कौन सा बेकरी प्रोडक्ट बिकता है व नया क्या प्रोडक्ट है जिसे लाके उसको मार्केट में चला सकते हो क्योंकि दोस्तों मार्केट रिसर्च करना बहुत जरूरी है अगर आपने मार्केट रिसर्च नहीं कर पाए तो आप इस बिजनेस को चालू नहीं कर सकते अथवा आप इसमें अधिक पैसा नहीं कमा सकते इसलिए दोस्तों मेरा यही आपसे अनुरोध है कि आप इस बिजनेस को स्टार्ट करने से पहले मार्केट में अच्छे से सर्च कर ले

आवश्यकता
यूं तो इस बिजनेस में बहुत सारी चीजों की आवश्यकता होती है पर हम आपको कुछ खास चीजें इसकी आवश्यकता  होती है उनके बारे में हम आपको नीचे बताएंगे

1 -  ओवन
दोस्तों ओवन का मतलब होता है किसी भी प्रोडक्ट को या बेकरी प्रोडक्ट को बनाकर उसको बैक करना मतलब गर्म करना एक फिक्स्ड टेंपरेचर पर और जहां यह प्रोजेक्टर बेक होता है उस उस मशीन को हम ओवन या हॉट ओवन कहते हैं इसमें भी हॉट ओवन बहुत सारे प्रकार के आते हैं जैसे छोटे हॉट व बड़े हॉट ओवन!
 2 - मिक्सर
दोस्तों मिक्सर का मतलब होता है कोई भी प्रोडक्ट बनाने से पहले जो पाउडर या मैदा जिसमें मिक्स कैसे किया जाता है उसे मिक्सर कहते हैं यहां भी कई साइज के आते हैं यह तो आप पर निर्भर करता है कि आप बड़ा मिक्सर लाते हो या छोटा मिक्सर अगर आप ज्यादा प्रोडक्ट बनाते हो तो बड़ा मिक्सर लाए अन्यथा छोटा मिक्सर लाए!

3 - कटर मशीन
दोस्तों कटर मशीन  का मतलब होता है कोई भी बेकरी प्रोडक्ट बनने के बाद उसको किस साइज में काटना यह किस शेप में काटना यह कटर मशीन के बिना संभव नहीं है इसलिए इस बिजनेस में आपको कटर मशीन की भी आवश्यकता होती है क्योंकि ब्रेड काटना  टोस काटना व अन्य सामान काटना के लिए आपको कटर मशीन की बहुत आवश्यकता होगी!

लागत
इस बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए आप की लागत इस बात पर निर्भर करेगी कि आप बेकरी छोटी डाल रहे हैं या बड़ी अगर आप छोटी बेकरी भी स्टार्ट कर रहे हैं तो यूं मान के चलिए के आपकी लागत दो से ₹300000 के आसपास होगी अगर आप यही बिजनेस बड़ा डाल रहे हो तो आप की लागत 7 से ₹800000 के आसपास होगी!

महीने का खर्च
दोस्तों इस बिज़नेस में आपके महीने का खर्चा भी इस बात पर निर्भर करता है कि आपने कितने हेल्पर रखें अगर आप 5 हेल्पर रखते हो तो आपको मैंने खर्चा कम होगा अगर आप 10 हेल्पर रखते हो तो आपकी महीने खर्च अधिक होगा आप जितने हेल्पर  बढ़ आओगे आप का खर्चा उतना बढ़ेगा और आप कितनी मशीन लाते हो कि मशीनें के हिसाब से आपका लाइट का बिल आएगा आपके पास जितनी अधिक मशीनें लगी आपका लाइट का बिल उतना अधिक होगा वह आपके पास जितनी मशीनें कम होगी तो आप का लाइट का बिल उतना कम होगा कुल मिलाकर बात नहीं है कि आप कितना बड़ा प्लांट डाल रहे हो आप जितना बड़ा प्लांट डालोगे आपके महीने का खर्च इतना बढ़ जाएगा अगर आप जितना छोटा प्लांट डालोगे आपका महीने का खर्चा उतना कम होगा जब भी हम मान कर चलिए कि अगर आपने छोटा वाला अगर आपने 5 लोगों को हेल्पर रखा तो आपका महीने का 40 से ₹50000 खर्चा आसानी से हो जाएगा

कमाई
दोस्तों इस बिज़नेस में है हम आपको कमाई एकदम सही तो नहीं बता सकते लेकिन एक अनुमान जरूर लगा बता सकते हैं क्योंकि हमने भी इसकी कमाई के बारे में चार से पांच बेकरी वालों से बात की है उनका हमने एक एवरेज लिया है जिसके बाद हमने या डिसाइड किया है कि अगर आप 4 से 5  वर्कर वाली बेकरी डालते हो तो आप महीने में ₹100000 के आसपास आराम से कमा सकते हो पर इसके लिए आपको बहुत मेहनत करनी पड़ेगी क्योंकि मार्केटिंग के बिना यहां बिजनेस सक्सेस नहीं है अगर आप जितनी ज्यादा मार्केटिंग करोगे आप का लाभ उतना अधिक होगा जब भी आप साल भर में 8 से ₹900000 आसानी से कमा सकते हो

सुझाव
उधारी से बचें
 प्रोडक्ट हमेशा साफ सुथरा रहे
 स्वाद का ध्यान रखें
 पैकिंग सही तरीके से करवाएं

नोट
दोस्तों हमने यह जानकारी चार से पांच बेकरी वालों से ली गई है आप इस बिजनेस को स्टार्ट करने से पहले अच्छे से सोच विचार कर ले वह अपने विवेक से काम ले

मेरा ब्लॉग पढ़ने के लिए धन्यवाद

Comments

Popular posts from this blog

सीमेन्ट कि दूकान केसे खोले medium invest business cement ki dukan

सीमेन्ट कि दूकान केसे खोले      A sucessfull business ( lakhpati banane ke tarike ) --------------------------------------------------------- हेलो दोस्तो मे आज़ कि पोस्ट मे बात कर रहा हू सीमेंट  कि दूकान कि जौ एक बहुत बढ़िया व्यापार हे  आप जानते  होगे  कि आज़ के दौर  मे मकान व सड़क व पुल कितने तेजी से बना रहे और उनमे सीमेंट का कितना  योगदान हे  आज़ बाजार  मे कई कम्पनी हे जेसे कि व अन्य बहुत सारी सीमेंट कि कम्पनी  हे इन्ही  मे से कीसी एक की  हमे एजेन्सी लेना हे व व्यापार शुरू करना हे . ये एक ऐसा  व्यापार जौ बारह  महीने  चलता  हे वो चाहे बारीस हो या ठंड  या गर्मी सरे मोसम  एक समान चलने वाला व्यापार हे  तो क्यो ना हम  इस व्यापार मे हाथ डालकर पैसा कमाए . सीमेंट कम्पनी   --    best  cement comany                                        यू तो आज़ दुनिया...

मार्केटिंग कम्पनी केसे खोले ! how open marketing company !

मार्केटिंग कम्पनी केसे खोले  !  how open marketing company.  हेलो दोस्तों हिंदी पंथ में आपका एक बार फिर स्वागत है हम आज से बिजनेस की बात कर रहे हैं जो दिन रात एक समान चलता है आज हम बात कर रहे हैं मार्केटिंग कंपनी की दोस्तों आपने मजार में देखा होगा कि बहुत सारे व्यक्ति जो कटाईफाई कोट कोट पहनकर हमेशा किसी शौक के बारे किसी शोरूम के बाहर हमेशा खड़े रहते हैं जिनके हाथ में भगवा कंपनी की बुक रहती है जिसमें कंपनी की हर प्रोडक्ट की जानकारी रहती है यह सब व्यक्ति मार्केटिंग कंपनी की होते हैं जो अपनी कंपनी के नए नए प्रोडक्ट लांच होने के बाद दुकानदारों को समझाते हैं बताते हैं तो आज हम इसी मार्केटिंग कंपनी को कैसे खोलें वह मार्केट में इसे कैसे लांच करें इसके बारे में हम आपको आज पूरी जानकारी देंगे मार्केटिंग कंपनी के क्षेत्र (1) मेडिसिन की मार्केटिंग कपड़े की मार्केटिंग (2) इलेक्ट्रॉनिक्स की मार्केटिंग (3) कृषि की दवाइयों की मार्केटिंग  (4) खाने पीने की चीजों की मार्केटिंग (5)  बिल्डिंग मटेरियल की मार्केटिंग  (6) फर्नीचर की मार्केटिंग   (7) व अन्य चीजों...

ईट का भट्टा केसे खोले best 10 business

ईट का भट्टा केसे खोले best 10 business  !  low invest business ---------------------------------------------------------- हेलो दोस्तो आज़ फ़िर आपका हिंदी पंथ मे स्वागत हे ! आज़ मे लाया हू आपके लिऐ ऐसा व्यापार जौ बारह महीने एक जैसा चलता हे जिसका नाम ईट का भट्टा !  इस व्यापार मे ज्यादा पैसा नही लगता हे व कमाई ज्यादा होती हे  ईट क्या  हे   - what is brick / tea                           केसे करे             इस व्यसाय  को करना कोई कठिन काम नही बस मेहनत की करनी होगी   व आपको नए एजेंट बनाने पड़ेगा जिससे आपकी ईटों की बिक्री बढ़ेगी ! आवश्यकता  -- requirment of chay  business                                इसमे आपको बहुत सारी चीजो की आवश्यकता पड़ेगी ! 1 - जमीन 2- मिट्टी 3- ईट के सांचे 4- पानी लागत  --  invest of  ...