मोबाइल की दुकान खोलें
हेलो दोस्तों हिंदी पंथ मैं आपका स्वागत है मैं आज बात कर रहा हूं एक ऐसा व्यापार या बिजनेस जो 12 महीने एक जैसा चलता है इस बिजनेस का नाम है मोबाइल की दुकान क्योंकि दोस्तों मोबाइल आज के जमाने में एक ऐसी वस्तु है जिसकी आवश्यकता बच्चे से लेकर बड़े बुजुर्गों तक सभी लोग को जरूरत पड़ती रहती है ह्यूमन के चले के मोबाइल पीना आज के समय में प्रति भारी नहीं निकलता है उठने से लेकर सोने तक उसके हाथ मोबाइल हमेशा रहता है तो क्यों ना हम इसी मोबाइल की दुकान खोलकर एक अच्छा लाभ कमाएं
कैसे करे -
इस बिजनेस को करने के लिए ज्यादा मेहनत की आवश्यकता नहीं है बस आपको एक दुकान वाह फर्नीचर वह कुछ मोबाइल रखने हैं बस दुकान आपकी ऐसी जगह होनी चाहिए जैसे शहर में होने चाहिए जहां की आबादी कम से कम एक लाख हो क्योंकि एक लाख आबादी वाले शहर में ही कम से कम चार से पांच रोज मोबाइल बिकेंगे अगर आपने यहां दुकान किसी गांव या कस्बे में खोली तो आपका बिजनेस बहुत कम मुनाफा देगा इसकी दुकान में आपको मोबाइल के साथ साथ कुछ मोबाइल एसेसरी भी रखनी है क्या आपको मोबाइल रिपेयरिंग करना भी आना चाहिए क्योंकि मोबाइल रिपेरिंग से आपका दुकान का खर्चा हुआ एक हेल्पर का खर्चा आराम से निकलता रहेगा
इस बिजनेस को करने के लिए ज्यादा मेहनत की आवश्यकता नहीं है बस आपको एक दुकान वाह फर्नीचर वह कुछ मोबाइल रखने हैं बस दुकान आपकी ऐसी जगह होनी चाहिए जैसे शहर में होने चाहिए जहां की आबादी कम से कम एक लाख हो क्योंकि एक लाख आबादी वाले शहर में ही कम से कम चार से पांच रोज मोबाइल बिकेंगे अगर आपने यहां दुकान किसी गांव या कस्बे में खोली तो आपका बिजनेस बहुत कम मुनाफा देगा इसकी दुकान में आपको मोबाइल के साथ साथ कुछ मोबाइल एसेसरी भी रखनी है क्या आपको मोबाइल रिपेयरिंग करना भी आना चाहिए क्योंकि मोबाइल रिपेरिंग से आपका दुकान का खर्चा हुआ एक हेल्पर का खर्चा आराम से निकलता रहेगा
आवश्यकता
अगर इस बिजनेस में आवश्यकता की बात की जाए तो इसमें एक दुकान वह फर्नीचर वह मोबाइल एसेसरीज और कुछ मोबाइल जिसकी संख्या 10 से 20 होनी चाहिए इसके अलावा कुछ सामान्य जरूरत की चीज जिसे पंखा है लाइट वाला इनवर्टर वा जरूरत के सामान की आवश्यकता होती है
लागत
इस बिजनेस में अगर लागत की बात की जाए तो अगर आपने छोटी भी दुकान खुली है वह अपने दुकान किराए से लिए तो आपका आराम से दो से तीन लाख का इन्वेस्टमेंट हो जाएगा अगर आप दुकान खरीद के कार्य करते हो तो यूं मान के चलिए कि आपकी जो लागत है आपकी दुकान की प्राइस पर डिपेंड करेगी जितनी ज्यादा महंगी दुकान होगी उतना ज्यादा आप की लागत बढ़ जाएगी
महीने का खर्च
इसमें महीने का खर्चा इस बात पर निर्भर करता है कि आपने कितने हेल्पर रखें अगर एक हेल्पर रखा तो 5 से ₹6000 तक आराम से मिल जाएगा उसके अलावा लाइट का बिल एक से दो हजार जो कि आपके लाइट का उपयोग निर्भर करेगा
कमाई
इस बिजनेस में आपकी कमाई इस बात पर निर्भर करेगी क्या आपने दिन भर में कितने मोबाइल भेजें हैं वह कितने मोबाइल रिपेयरिंग की है अगर आप दिन भर में 2 से 4 मोबाइल भी बेचते हो क्यों मान के चलिए कि आप रोज के 2 से ₹3000 आराम से कमा सकते हो इस हिसाब से आप महीने में 100000 रुपए महीने बहुत आराम से निकाल सकते हो अगर आपने मोबाइल रिपेयरिंग अन्य तो उससे आप 20 से ₹30000 अन्य और भी कमा सकते हो
सुझाव
ग्राहकों से हमेशा अच्छा व्यवहार रखें
दुकान में हमेशा अच्छा माल रखें
उधारी से बचें
दुकान में हमेशा नए-नए मोबाइल रखिए
नोट -
हमने या जानकारी 4 से 5 मोबाइल की दुकान वालों से ली गई है आप यह बिजनेस करें तो अपने विवेक से या सोच विचार के करें
या ब्लॉग पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद
Comments
Post a Comment