Skip to main content

BA course ki jankari

हेलो दोस्तों आपका हिंदी पंथ में स्वागत है हम आपके लिए इस ब्लॉग पर अलग-अलग तरह के कोर्स की जानकारी लाए हैं जिससे आप वहां कोर्स करके अच्छे पैसे की नौकरी कर सकते हो वह आपको इस ब्लॉक में उसको और से से संबंधित सारी जानकारी है जैसे कि उसकी योग्यता क्या है उसकी फीस कितनी है कहां से करें कहां से ना करें क्या स्कोप है या भविष्य में कहां-कहां नौकरी मिल सकती है इन सब की जानकारी आपको इस ब्लॉक पर मिल जाएगी आशा करता हूं आपको यह मेरी ब्लॉक वाह यह पोस्ट पसंद आ जाए!

 कोर्स का नाम -
B A  -   बैचलर ऑफ आर्ट्स


 योग्यता -
12 pass


  विषय -
 Sociology
Philosophy
History
Economics
Computer science

 माध्यम -
Hindi
English

 नौकरी के अवसर -

   बी ए करने के बाद आपको स्कूलों में शिक्षक की नौकरी व व अन्य किसी विभाग में चाहे सरकारी हो या प्राइवेट जो आपको  विषय से संबंधित जहां जरूरत हो वहां आपको नौकरी मिल जाएगी

 कोर्स के बारे में
यह कोर्स बहुत ही सरल है इसमें ज्यादा पढ़ाई की आवश्यकता भी नहीं होती है वह कॉलेज भी आसानी से कहीं भी मिल जाता है इसके लिए ना ही कोई इंटरेस्ट टेस्ट देने की आवश्यकता है और ना ही ज्यादा को इसकी फीस है एक average मान के चलिए 10 से ₹20000 रुपए में  1 साल की फीस हो जाती है जो यह भी सही है इसके अलावा भी बहुत सारे विषय और ब्रांच इसमें उपलब्ध है!

 नोट-  दोस्तों इस कोर्स को करने से पहले अच्छे से सोच विचार कर ले!

मेरा ब्लॉग पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद! 

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

सीमेन्ट कि दूकान केसे खोले medium invest business cement ki dukan

सीमेन्ट कि दूकान केसे खोले      A sucessfull business ( lakhpati banane ke tarike ) --------------------------------------------------------- हेलो दोस्तो मे आज़ कि पोस्ट मे बात कर रहा हू सीमेंट  कि दूकान कि जौ एक बहुत बढ़िया व्यापार हे  आप जानते  होगे  कि आज़ के दौर  मे मकान व सड़क व पुल कितने तेजी से बना रहे और उनमे सीमेंट का कितना  योगदान हे  आज़ बाजार  मे कई कम्पनी हे जेसे कि व अन्य बहुत सारी सीमेंट कि कम्पनी  हे इन्ही  मे से कीसी एक की  हमे एजेन्सी लेना हे व व्यापार शुरू करना हे . ये एक ऐसा  व्यापार जौ बारह  महीने  चलता  हे वो चाहे बारीस हो या ठंड  या गर्मी सरे मोसम  एक समान चलने वाला व्यापार हे  तो क्यो ना हम  इस व्यापार मे हाथ डालकर पैसा कमाए . सीमेंट कम्पनी   --    best  cement comany                                        यू तो आज़ दुनिया...

मार्केटिंग कम्पनी केसे खोले ! how open marketing company !

मार्केटिंग कम्पनी केसे खोले  !  how open marketing company.  हेलो दोस्तों हिंदी पंथ में आपका एक बार फिर स्वागत है हम आज से बिजनेस की बात कर रहे हैं जो दिन रात एक समान चलता है आज हम बात कर रहे हैं मार्केटिंग कंपनी की दोस्तों आपने मजार में देखा होगा कि बहुत सारे व्यक्ति जो कटाईफाई कोट कोट पहनकर हमेशा किसी शौक के बारे किसी शोरूम के बाहर हमेशा खड़े रहते हैं जिनके हाथ में भगवा कंपनी की बुक रहती है जिसमें कंपनी की हर प्रोडक्ट की जानकारी रहती है यह सब व्यक्ति मार्केटिंग कंपनी की होते हैं जो अपनी कंपनी के नए नए प्रोडक्ट लांच होने के बाद दुकानदारों को समझाते हैं बताते हैं तो आज हम इसी मार्केटिंग कंपनी को कैसे खोलें वह मार्केट में इसे कैसे लांच करें इसके बारे में हम आपको आज पूरी जानकारी देंगे मार्केटिंग कंपनी के क्षेत्र (1) मेडिसिन की मार्केटिंग कपड़े की मार्केटिंग (2) इलेक्ट्रॉनिक्स की मार्केटिंग (3) कृषि की दवाइयों की मार्केटिंग  (4) खाने पीने की चीजों की मार्केटिंग (5)  बिल्डिंग मटेरियल की मार्केटिंग  (6) फर्नीचर की मार्केटिंग   (7) व अन्य चीजों...

ईट का भट्टा केसे खोले best 10 business

ईट का भट्टा केसे खोले best 10 business  !  low invest business ---------------------------------------------------------- हेलो दोस्तो आज़ फ़िर आपका हिंदी पंथ मे स्वागत हे ! आज़ मे लाया हू आपके लिऐ ऐसा व्यापार जौ बारह महीने एक जैसा चलता हे जिसका नाम ईट का भट्टा !  इस व्यापार मे ज्यादा पैसा नही लगता हे व कमाई ज्यादा होती हे  ईट क्या  हे   - what is brick / tea                           केसे करे             इस व्यसाय  को करना कोई कठिन काम नही बस मेहनत की करनी होगी   व आपको नए एजेंट बनाने पड़ेगा जिससे आपकी ईटों की बिक्री बढ़ेगी ! आवश्यकता  -- requirment of chay  business                                इसमे आपको बहुत सारी चीजो की आवश्यकता पड़ेगी ! 1 - जमीन 2- मिट्टी 3- ईट के सांचे 4- पानी लागत  --  invest of  ...